Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler नाम से, जल्द लांच होगी एक और क्रूजर बाइक

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बहुत ही जल्द अपने खेमे में Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler  नामक एक पावरफुल क्रूजर बाइक को शामिल करने वाली है। आपको बता दे कि यह क्रूजर बाइक 650 सीसी इंजन के साथ देखने को मिलेगी जिसमें हमें कई नई-नई टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्ट फीचर्स शानदार सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है, चलिए क्रूजर बाइक के भारतीय बाजार में कीमत लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक्स और डिजाइन में मुकाबला नहीं

दोस्तों रॉयल एनफील्ड की ओर से आने वाली Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler  क्रूजर बाइक लुक्स और डिजाइन के मामले में कंपनी के अन्य क्रूजर बाइक से थोड़ा अलग होने वाला है। कंपनी के द्वारा इस क्रूजर लोक में ही लॉन्च किया जाएगा परंतु इसके डिजाइन को थोड़ा अलग रखा गया है जो की खास तौर पर युवाओं के पर्सनालिटी से पूरी तरह से मैच करेगी और इसमें कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler के इंजन

हालांकि अभी तक Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler क्रूजर बाइक को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है। परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी के द्वारा इसमें 600 cc तक की पावरफुल इंजन का उपयोग किया जाएगा, और यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ली होने वाली है इस दमदार इंजन के साथ बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों ही काफी शानदार देखने को मिल सकता है।

Flying Flea S6 Scrambler में फीचर्स

Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler

दोस्तों आने वाली Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler क्रूजर बाइक फीचर्स और सेफ्टी के मामले में भी काफी एडवांस होने वाली है। कंपनी के द्वारा इसमें कई नए-नए टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स का उपयोग किया जाने वाला है, जिस वजह से इसमें हमें काफी शानदार नए-नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगी जो की सेफ्टी के लिहाज से भी काफी बेहतर होने वाली है।

बाजार में कब होगी लॉन्च और कीमत

यदि आप भी रॉयल एनफील्ड की ओर से आने वाली Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler क्रूजर बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अभी कुछ महीने इंतजार करने पड़ सकते हैं क्योंकि इसके कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट की मां है तो यह क्रूजर बाइक अक्टूबर 2025 तक देखने को मिल जाएगा जहां पर इसकी कीमत ₹3 लाख हो सकता है।

इन्हे भी पढें :



Next Post Previous Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now